MP अररिया ,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी, एसडीपीओ अररिया
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा के पलासी प्रखंड के डाला के समीप एक कार दुर्घटना में हुई 5 लोगों की मौत की ख़बर सुनते ही घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया सासंद प्रदीप सिंह प्रशासनिक अधिकारियों से बात सभी मृतकों के परिवार को सरकारी सुविधा मुहैया करवाने का निर्देश दिया।