सासाराम स्थित राजद कार्यालय में हैदर अली को मनोनयन संबंधी पत्र देते युवा राजद के जिलाध्यक्ष जितेंद्र नटराज
जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिला के नासरीगंज नगर के वार्ड दो निवासी हैदर अली को युवा राजद का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। सासाराम स्थित जिला मुख्यालय में नोखा विधायक अनिता चौधरी और जिला प्रधान महासचिव लुकमान फरहान की उपस्थिति में आहूत एक चुनावी बैठक के दौरान जिला युवा राजद अध्यक्ष जितेंद्र नटराज ने हैदर अली का मनोनयन उक्त पद पर किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.