Header Ads Widget

इस्माइलपुर में स्पर संख्या पांच का नोज वन ध्वस्त, शुरू किया गया मरम्मती कार्य



नवगछिया - गंगा तटीय इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या पांच का नोज वन ध्वस्त हो गया है. जानकारी मिलते ही फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई महेंद्र प्रासाद ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय जायजा लिया और तुरंत मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया गया. निर्देश मिलते ही नोज को मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया गया था. अभियंताओं के अनुसार नोज के पास जमीन दलदली है जिससे बोल्डर क्रेटिंग सिंक कर दिया गया है. जिसे समय रहते मरम्मत कर लिया जाएगा. इधर करोड़ो की लागत से बने स्पर के ध्वस्त हो जाने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता शीतल प्रसाद सिंह ने मामले की जांच कराने की मांग सरकार से की है.