Header Ads Widget

ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू में हर्ष



नवगछिया - जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित हुई. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान लोकसभा में संसदीय दल के नेता नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह को सौंप दी गई. जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ललन सिंह जदयू के मजबूत स्तंभ हैं. उनकी कार्यशैली में संगठन की मजबूती के साथ विपक्षियों के प्रति सटीक रणनीति महत्वपूर्ण है. वहीं जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि जदयू जात नहीं जमात की पार्टी है. जदयू में सभी वर्गों की भागीदारी की परंपरा रही है. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू में जहां खुशी का माहौल है वहीं विपक्ष में खामोशी साफ देखी जा सकती है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, बिहपुर के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, मुन्ना भगत, सुबोध साह, ज्ञानसक सिंह, पुष्पक सिंह, शिवशंकर चौधरी, सुशील सिंह, मीडिया सेल जिला संयोजक प्रिंस पटेल व रुपक पटेल, युवा प्रदेश महासचिव आशीष मंडल, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी भारती, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल, निलाभ चौधरी, सवर्ण के जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारसनाथ साहू, अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद राजा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत,सेवा दल के जिलाध्यक्ष मुरारी मंडल, हुलास सिंह,दिलखुश कुमार दिल, छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार, दिलीप मंडल, अमर कुमार इत्यादि ने बधाई दी है.