Header Ads Widget

एसएमजे कॉलेज खाजेडीह में मना अमृत महोत्सव



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित एसएमजे कालेज में मंगलवार को आजादी की 74वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कॉलेज इकाई द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. जगदीश प्रसाद ने की। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रामप्रसाद सिंहा द्वारा संचालन किया गया। आजादी के सम्बन्ध में उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने अमूल्य विचार रखे। 

प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्तिगत ईमानदारी व सेवा भाव से साथ समाज के लिए लोगों को काम करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सिंहा ने उन क्रांतिकारियों व शहीदों को याद किया, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि भारत भूमि को विकसित श्रेणी में लाने के लिए निष्ठा के साथ काम करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में स्वेच्छा से स्वयंसेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शंभूनाथ झा, शशिबोध झा, गौड़ी शंकर कामत, हरिनारायण यादव, शंभू यादव, नवीन ठाकुर के साथ सभी छात्र व छात्रा उपस्थित थे।