न्यूज़ डेस्क। आज शाम पटना के बंसी घाट पर गंगा नदी में एक बच्चे का शव तैरते देख शाम को नदी किनारे टहलने वाले लोगों और छात्रों ने देखा, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया। वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पीरबहोर थाने को दी, पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर इस बॉडी को बाहर निकलवाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बच्चे की उम्र 10 से 12 साल लग रही है और इसने पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।