Header Ads Widget

उत्तर प्रदेश के युवक ने पटना सिटी पहुंच कर लगाई फांसी, फेसबुक लाइव होकर दिया आत्महत्या को अंजाम।



न्यूज़ डेस्क। ख़बर पटना सिटी से आई है जहां रविवार को उत्तर प्रदेश के शामली निवासी लगभग 25 वर्षीय परमजीत सिंह शामली ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले उसने फेसबुक पर लाइव वीडियो किया था।

रविवार की सुबह ही परमजीत पटना आया था। सबसे पहले वो पटना साहिब पहुंचा। वहां गुरुद्वारा में गया। अरदास की और फिर वो सुबह 11 बजे एनआरआई डेरा गया। उसने एक कमरा लिया। कर्मचारी ने उसे कमरा नंबर 107 अलॉट किया। इसके कमरे के अंदर से ही वो लाइव वीडियो बनाया। फिर उसने अपनी बातें कहनी शुरू की। बताया जा रहा है वह शामली की किसी लड़की से प्यार करता था उसी से कुछ अनबन चल रही थी जिसके कारण परमजीत ने इतना बड़ा कदम उठाया।


रात में लगभग दस बजे पुलिस ने जब दूसरी चाबी से कमरा खोलना चाहा तो अंदर से कमरा बंद मिला। इसके बाद किवाड़ पर हथौड़ा मारकर कमरा खोला तो युवक झूलता मिला। युवक का पैर के नीचे कुर्सी जमीन पर गिरी थी। वहीं दूसरी ओर एक कुर्सी पर युवक का काला रंग का बैग रखा था। पीछे एक बेड पर तकिया के पास पर्स, चाबी रिंग तथा चश्मा पड़ा था। वहीं दूसरे बेड के तकिया पर मोबाइल था, जिससे युवक ने फेसबुक लाइव किया था। कमरा खोलने के बाद एसी चल रहा था। मृतक के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।