मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के नोनदरही गांव में 69वीं कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यअतिथि के रूप में पहुंच जिला युवा राजद अध्यक्ष अमरेन्द्र चौरसिया, प्रवक्ता सुमन झा, रामदेव यादव, जदयू नेता हरिनारायण सहनी, रामचन्द्र ठाकुर, रामचन्द्र यादव, लोजपा नेता विष्णुदेव भंडारी व कम्युनिस्ट नेता रामचन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इन लोगों ने कहा कि भगवान कृष्ण हमेशा न्याय के पक्ष खड़ा होकर मानव व मानवता के रक्षार्थ धर्म की स्थापना की। इस शुभावसर पर सोमवार को पूर्वाह्न नौ बजे कलशयात्रा भी निकाली गई। उसी दिन अपराह्न दो बजे मंत्रोच्चारण के बीच विष्णुपुर गांव में राधा-कृष्ण की प्रतिमा का प्रतिष्ठापन किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से बने इस मंदिर में अवकाशप्राप्त शिक्षक राधाकृष्ण यादव के सौजन्य से प्रतिमा का प्रतिष्ठापन किया गया।
इस अवसर यष्टयाम महायज्ञ व साधु भंडारे का आयोजन किया गया। तेनुआही, पद्मा आदि गांवों की कलशयात्राओं में शामिल महिलाओं ने पवित्र मुनहरा बलान, धौरी व त्रिशला नदी में जलभर कलश की स्थापना विभिन्न यज्ञ स्थलों पर की। आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद जल से भरे कलशों को यज्ञ स्थल परिसरों में स्थापित किया गया। मौके पर प्रमोद यादव, प्रह्लाद राय, जिप सदस्य रामाशीष पासवान, रंजीत यादव, गणेश यादव, रामबालक यादव, गणेश यादव, अशोक कुमार, रवीन्द्र यादव, श्यामबिहारी, वीर नारायण यादव, राजेश्वर यादव, रामाशीष यादव, विजय राम, सुरेन्द्र यादव, जयकिशोर यादव, रवीन्द्र साफी समेत अन्य सैकडों ग्रामीण मौजूद थे। इसके अतिरिक्त बेलाही, परसाही, पद्मा आदि गांवों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कलशयात्रा निकाली गई।