अररिया / फारबिसगंज ( ज्ञान मिश्रा) son of simanchal
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 31 अगस्त को पूरे राज्य में आयोजित हो रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी "टीचर्स ऑफ बिहार" के फाउंडर शिव कुमार के द्वारा बिहार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से मार्मिक अपील किया गया है कि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं 31 अगस्त को अपने-अपने घर के निकट स्थित स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर खुद एवं परिवार के वैसे सभी सदस्यों के साथ जाकर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य ले जो अभी तक प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लिए हैं। साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।
उक्त जानकारी टीम टीचर्स ऑफ बिहार के प्रवक्ता रंजेश सिंह ने दी।