Header Ads Widget

जोगिया गांव में प्रतिमा प्रतिष्ठापन को निकली कलशयात



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की खबर।

प्रखंड के योगिया गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठापन को ले शनिवार को कलशयात्रा निकाली गई। सोमवार को रामजानकी की प्रतिमा का प्रतिष्ठापन कर प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी। इस अवसर पर मंदिर निर्माता देवनारायण सिंह के द्वारा यष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ के लिए प्रथम दिन शनिवार को 251कन्या व महिलाओं ने पवित्र धौरी नदी में जलभर कर भव्य कलश यात्रा निकाली। आचार्य सुखराम दास के द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद जल से भरे कलशों को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। मौके पर रघुवर सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।