मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
राशनकार्ड से वंचित लोगों के द्वारा दिये गये आवेदन को पंजीकृत करने की दिशा में पंचायतवार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन कर्मियों में शिक्षक व विकास मित्र को शामिल किया गया है। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने संबंधित शिक्षक के एचएम को पत्र भेजा है, जिसमें योगदान सुनिश्चित करने की बात कही गई है। आदेशानुसार इन कर्मियों को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में महीनों से जमा आवेदन हस्तगत कर पंजीकृत करना है। विदित हो कि वर्ष 2020 के नवंबर व दिसंबर महीने में ही लगभग 19500 आवेदन राशनकार्ड बनाए जाने के लिए लोगों ने जमा किये थे। जो महीनों से लंबित था। इस आदेश के बाद राशनकार्ड बनने की उम्मीद जगी है।