न्यूज़ डेस्क। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अगरबत्ती का बिज़नेस शुरू किया है। इस अगरबत्ती का नाम इन्होंने LR राधा कृष्णा ब्रांड रखा है। इनके अनुसार LR का अर्थ "लार्जेस्ट रिच" बताया जा रहा है, मगर राजद से जुड़े लोग इसे लालू-राबड़ी बता रहे हैं।
तेज प्रताप के दिल्ली के दोस्त जो पहले से अगरबत्ती के कारोबार से जुड़े हुए हैं उसी से प्रेरणा लेकर तेज प्रताप ने इस कारोबार को शुरू किया। तेज प्रताप ने कहा मैं लंबे समय से पूजा करता रहा हुं और अगरबत्ती से मेरा ख़ास लगाव रहा है इस लिए मैंने इस कारोबार को शुरू किया है।
ख़ास है LR राधा कृष्णा अगरबत्तीयां :
मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को जमा कर इस अगरबत्ती को बनाया जा रहा है और इसमें बांस की लकड़ी की जगह नारियल के पत्ते का उपयोग किया गया है। सबसे ख़ास बात इस अगरबत्ती की यह है की इसकी खुशबू दस दिनों तक रहती है। इस लिए यह अगरबत्ती मार्केट में उपलब्ध अन्य अगरबत्तीयों से अलग है।
LR राधा कृष्णा अगरबत्ती को मिला पहला डिस्ट्रीब्यूटर :
LR राधा कृष्णा नामक इस अगरबत्ती को पटना में डिस्ट्रिब्यूशन शिप भी मिल गया है। पटना स्थित आशा ग्रुप का आशा फर्नीचर को डिस्ट्रिब्यूशन शिप दिया गया है, अब आप पटना के किसी भी आशा फर्नीचर के शोरूम से इसे आसानी से होलसेल या खुदरा रेट में खरीद सकते हैं।इसके लिए आशा फर्नीचर के शोरूम में अलग से LR राधा कृष्णा अगरबत्ती का काउंटर बनाया गया है।
अगरबत्तीयों के नाम भी है ख़ास :
तेज प्रताप यादव ने अपने इन अगरबत्तीयों के नाम भी कुछ ख़ास रखा है। जैसे कृष्ण लीला अगरबत्ती, विष्णु प्रिया, निधि वन, वरसाना, परिजात आदि। अब देखना है आने वाले समय में जनता इन अगरबत्तीयों को कितना पसंद करती है।