Header Ads Widget

राशि वापसी के आदेश की हो रही अवहेलना



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड की खोजा पंचायत की वार्ड संख्या चार के डब्ल्यआई एमसी खाते में अंतरित नलजल योजना की शेष राशि विभागीय आदेश के बाद भी वापस नहीं की जा रही है। इस संबंध में बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद ने संबंधित पंचायत सचिव बालेश्वर मंडल को तीन माहपूर्व पत्र लिखकर शेष राशि की वसूली करने का आदेश दिया था। पत्र के अनुसार वार्ड के उक्त खाते में 16 . 50 लाख रूपये नलजल योजना मद में अंतरित की गई थी। तकनीकी सहायक ने कार्य का मूल्यांकन करते हुए 15,62,670 रूपये की मापीपुस्त तैयार कर पोर्टल पर अपलोड किया था। इस प्रकार शेष बचे 97,330 रूपये की वापसी का आदेश दिया गया था, जिसकी निकासी डब्ल्यूआईएमसी के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा कर ली गई। 

         बीपीआरओ श्री सिंह के पत्रानुसार तीन दिनों के भीतर शेष राशि नहीं लौटाने की स्थिति में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। आदेश के तीन महीने बाद भी वसूली नहीं हो सकी है। बीपीआरओ ने वसूली के लिए पंचायत सचिव व मुखिया को जवाबदेह ठहराया है। आदेश की अवहेलना के बाद उच्चाधिकारियों को लिखा गया था। विगत दो महीने से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन की प्रत्याशा है।