Header Ads Widget

पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने फिर से थामा जदयू का दामन, राजद को लगा बड़ा झटका, बने जेडीयू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष


न्यूज़ डेस्क। आज पटना में गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधानसभा से विधायक रहे मंजीत सिंह फिर से जेडीयू में शामिल हो गए। जेडीयू कार्यालय में आज मंजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जहां इनका जोरदार स्वागत किया गया फिर सांसद ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी,जय कुमार सिंह,मंत्री लेसी सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं के सामने एक बार फिर से जेडीयू में शामिल हो गए।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और सांसद राजीव रंजन उर्फ लालन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। अपने घर वापसी के मौके पर मंजीत सिंह काफी भावुक हो गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना राजनीतिक पिता तक कह दिया।अपने भाषण में मंजीत सिंह ने कहा आठ दस साल पार्टी से अलग रहा जो मेरे लिए वनवास जैसा था।

बताते चलें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर मंजीत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।अब एक बार फिर से इनकी घर वापसी हो गई है।

पार्टी ने भी मंजीत सिंह को आज ही पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया है। इस मौके पर उनके कई समर्थक मौजूद रहे।

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि मंजीत सिंह राजद खेमें में जा सकते हैं,मगर जेडीयू नेताओं के मिलने के बाद उन्होंने जेडीयू को ही चुना। मौके पर मौजूद इनके समर्थक ने बताया मंजीत कुमार सिंह एक राजनीतिक परिवार से हैं, यह समाजवादी विचारधारा के लोग है, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में इन्होंने काफ़ी विकास का काम किया है। इनके पिताजी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य के साथ साथ दो बार मंत्री भी रह चुके हैं। इनके घर वापसी से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।