Header Ads Widget

अररिया सासंद प्रदीप कुमार सिंह डेढुआ पंचायत के रानीपुल चोक मे हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मे शामिल हुए...



सिकटी-(ज्ञान मिश्रा) : सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत के रानीपुल चोक स्थित डेढुआ के कमिटी के द्वारा हो रहे श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के यज्ञ सहकृतन मे अररिया सासंद प्रदीप कुमार सिंह जी पहुचे , ईस यज्ञ मे सासंद जी पहुचकर जनकल्याण के लिए कामना किया , मौके पे डेढुआ पंचायत के पुर्व मुखिया श्री पवनलाल मंडल, डेढुआ पंचायत के मूखिया श्री बैद्यनाथ मंडल, मुखिया श्री नरशिंह विश्वास, डेढुआ पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी संतोष झा ,जदयू मिडिया प्रभारी दीपक राज ,डेढुआ मुखिया प्रत्याशी सुरेश मंडल , रंजन यादव, धनन्जय पासवान, भवानन्द मंडल,विजय विश्वास, नारायन मंडल ,मनोहर मिस्र आदि सभी मौजूद रहे ।

सासंद प्रदीप सिंह ने कहा डेढुआ पंचायत का ये मंदिर पूरे सिकटी के लिए एक धरोहर और आस्था का मंदिर है जो सभी को आकर्षित करती है ।

वही पे शिक्षक रंजय पासवान ने कहा सिकटी के डेढुआ पंचायत के ईस मंदिर पूरा सिकटी के लिए एक अलग पहचान व सभी भक्तजनो के लिए आस्था की जगह होगी , ये सभी सिकटी वासियो के लिए एक धरोहर का आकर्षण केन्द्र है, और सभी के लिए एक आस्था का मंदिर है ।

डेढुआ पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ मंडल ,बेंगा मूखिया नर्शिह विश्वास, डेढुआ के पूर्व मुखिया पवन लाल मंडल ने कहा सिकटी के डेढुआ पंचायत के रानीपुल मे ईस तरह का भव्य मंदिर होना पूरा सिकटी के लिए शोभाग्य की बात है , ये हनुमंत मंदिर पूरा सिकटी के लिए भक्ति दर्शन का स्थल है ,और सभी सिकटी वासियो के लिए ये मंदिर हमेशा आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा।