नेपाल के सुनसरी इटहरी उपनगरपालिका 06में नेपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान के एक होटल में ब्राउन शुगर की कारोबार होने की विशेष सूचना के खबर पर नेपाल प्रदेश 01 के पुलिस कार्यालय अनुसंधान टीम एवम इटहरी पुलिस कार्यालय की टीम ने शनिवार लगभग 12 बजे रात्रि ब्राउन शुगर के साथ 03 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्ति क्रमशः 27 वर्षीय वीरेंद्र राई उर्फ दीपक, 16 वर्षीय नाबालिक तथा 19 वर्षीय जॉन चोलागाई शामिल है। तीनो इटहरी निवासी है।
इन तीनो के पास से पुलिस ने 56 ग्राम 200 मिलीग्राम ब्राउन शुगर एक ब्राउन शुगर नापने का डिजिटल वैटमशीन, विभिन्न कंपनी के तीन मोबाइल, एक बाइक एवं 2000/- रुपया बरामद किया है। गिरफ्तार इन तीनो से पुलिस द्वारा पुछताछ मे इस कारोबार मे संगलन रहने वाला इटहरी निवासी 23 वर्षीय विवेक खडका के पास 29 ग्राम 800 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर करवाई की तैयारी किया जा रहा है।