Header Ads Widget

हटवरिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में हुई एक महिला की मौत


मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट ।

 हरलाखी थाना क्षेत्र के हटावरिया गांव से एक महिला का संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि यह घटना मंगलवार के सुबह की बताई जा रही है।बताया गया है कि इस घटना की जानकारी हरलाखी थाना को दी गई।सूचना मिलने के बाद हरलाखी थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव निवासी धरमवीर ठाकुर की पत्नी 27 वर्षीय अमृता कुमारी के रूप में बताया गया है।हालाकि इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सास, ससुर और उसके पति ने उसे मार डाला है।साथ ही मृतिका के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि बार बार मोटरसाइकल की मांग किया जा रहा था।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेम लाल पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा मृतिका के परिजनों के तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण का खुलासा किया जाएगा।