मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
सोमवार को बासोपट्टी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार के द्वारा किया गया।उक्त बैठक में मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधियों को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए सही दिशा निर्देश दिए गए।साथ साथ सबों से यह भी अपील करते हुए कहा गया कि सभी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करें।किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं किया जाए।इस मौके पर बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए इस पर्व को अपने अपने घर पर ही मनाएं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने भी विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं बासोपट्टी सीओ हर्ष हरी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित नहीं किया जाएगा।साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इदगाह में इक्कठा होकर नमाज पढ़ने के बजाय सभी अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करें।इस मौके पर बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार, सीओ हर्ष हरी, एसआई सुरेश प्रसाद सिंह, एसआई नन्द कुमार सिंह, एसआई किशोरी राम, डामु पंचायत के मुखिया मो.अनिसुल अंसारी,मो.अनुल हक,मो.मुर्तना,सरपंच पति शिव कुमार,योगेन्द्र मंडल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।