अररिया/ फारबिसगंज ज्ञान मिश्रा (son of simanchal)
फारबिसगंज परवाहा समाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि एक ओर जहां पहली ओर दूसरी लहर के बाद पुरे देश में करोना महामारी ने हाहाकार मचा दिया है । वही हेल्थ एण्ड वेल्थ वैक्सीनेसन सेन्टर परवाहा करोना के तीसरे लहर को खुलेआम न्योता दे रहा है । अस्पताल प्रशासन पुरी तरह से अपने कर्तव्य ओर जिम्मेदारी से लापरवाह है । कोविड 19 के नियमों का भी कोई पालन नहीं जा कराया गया। प्रशासन की लापरवाही से वरीष्ट नागरिक ओर दिव्यांग को भी कडी धुप मे अस्पताल के बाहर खडे रहने को विवस है । कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। अस्पताल में सोशल डिस्टेंस का भी कोई पालन नहीं हो रहा है। वैक्सीनेशन कराने के लिए मारामारी मची रही। चिकित्सक भी वैक्सीनेशन करने के बाद लोगों को बुखार की दवाई नहीं दे रहे थे। इस कारण लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार यादव ने ट्विटर पर प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराते हुए तीसरे लहर से बचने हेतू इस तरह व्यापक स्तर पर हो रहे अनियमितता को दुरुस्त करने की मांग किया है ।