Header Ads Widget

टीकाकरण सुदृढ़ कराने के लिए प्रभारी से मिले- युवा समाजसेवी



रिपोर्ट- नितीश कुमार

जिला- पटना

बिहटा,पटना: बिहटा प्रखंड के युवा समाजसेवी सह पत्रकार सुमित यादव और शौर्य तिवारी ने आज बिहटा रेफरल अस्पताल जाकर चिकित्सक प्रभारी कृष्ण कुमार से मिलकर कोविड टीकाकरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का बात कही एवं कहा कि सभी कार्य को भी प्रोटोकॉल में ही कराए साथ ही साथ बुजुर्गों और महिलाओं को पहली प्राथमिकता देकर उनका टीकाकरण कराएं, जिससे उन्हें काफी सहूलियत होगी टीका लेने में। प्रभारी चिकित्सक सभी बातों पर सहमति करते हुए कहा कि टीकाकरण की स्थिति काफी सुधार है एवं लोग जागरूक के साथ साथ अधिक संख्या में टीका लेने पहुंच रहे हैं और टीकाकरण सुचारू रूप से चल रही है।