प्रतिनिधि बिहपुर - बिहपुर के मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर गौतम धर्मकांटा के सामने रात करीब दस बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बारात ले जा रही जीप में सामने से धक्का मार दिया जिस कारण जीप के चालक एवं एक बराती भवीसन मुनि का मौत मौके पर हो गया .ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारा की जीप के अगले हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया । वही जीप में बैठे चार बराती संतोष कुमार, रुदल मुनि, रंजीत मुनि एवं पांडव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये . सभी घायलों को बिहपुर सीएचसी इलाज के लिये भेजा गया .मिली जानकारी के अनुसार बारात खगड़िया से पुर्णिया धमदाहा जा रही थी .इसी बीच बिहपुर में ये हादसा हो गया .इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं बिहपुर थाने के एएसआई उपेंद्र मुखिया भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये। वही झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं .ओपी प्रभारी ने बताया की जीप के मृतक चालक की पहचान किया जा रहा हैं .
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर