Header Ads Widget

फर्जी प्रमाण-पत्र पर नियुक्त शिक्षिका गिरफ्तार



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना पुलिस ने फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी करने वाली शिक्षिका धनवंती देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शिक्षिका को उनके गांव झलोन गांव स्थित घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। शिक्षिका की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षिका पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने का आरोप है। निगरानी विभाग के द्वारा इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। जिस समय प्राथमिकी दर्ज की गई थी उस समय वह मध्य विद्यालय झलोन में कार्यरत थी। गिरफ्तारी के समय तक पूर्व के स्कूल में ही पदस्थापित है। इस गिरफ्तारी से फर्जी शिक्षकों के माथे पर बल पढ़ने लगा है।