मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
थाना पुलिस ने खुटौना में अवैध रूप से संचालित लाइफ केयर डैग्नोस्टिक अलट्रासांउड सेंटर के संचालक रामोदगार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी शनिवार को पथराही चौक स्थित एक दुकान से की गई। अवैध रुप से संचालित इस लाइफ केयर सेंटर की गलत रिपोर्ट के कारण एक बच्ची की हुई हत्या मामले का वह अप्राथमिकी आरोपित है। उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। वह जयनगर थाना क्षेत्र के खैरामाट गांव का रहने वाला है। प्राथमिकी आरोपित अल्ट्रासाउंड संचालक विनोद यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संचालक श्री यादव के विरुद्ध ठाढ़ी गांव की गर्भवती महिला सिया देवी पति राजीव राय का अलट्रासांउड करने तथा लिंग की जानकारी देने का आरोप है। आरोप उस समय लगा था जब महिला ने रिपोर्ट में बच्ची होने की जानकारी पर पहले की बच्ची डेढ़ वर्षीय आशिका कुमारी की हत्या तालाब में फेंककर कर दी थी। बच्ची की हत्या का कारण अलट्रासांउड की रिपोर्ट से मिली जानकारी थी। इस मामले की हत्यारिन माता भी जेल में बंद है।