Header Ads Widget

पुलिस ने शराब बोतल समेत दो बाइक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार



मधुबनी - बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा कई बोतलें देशी एवं विदेशी शराब के साथ दो मोटर साइकिल को जब्त किया गया है.साथ ही बताते चलें कि मौके पर से दो तश्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार एसआई किशोरी राम के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.जिसमें बताया गया है कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे एसआई किशोरी राम अपने पुलिस बल के जवानों के साथ गश्ती करते हुए बासोपट्टी बाजार से थाना की ओर आ  रहे थे.

उसी दौरान दो मोटरसाइकिल काफी तेजी से आ रहे थे.लेकिन जब अचानक दोनों बाइक सवार व्यक्ति की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो वे दोनों मोटरसाइकल छोड़ कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़ कर दोनो बाइक सवार युवक को पकड़ लिया.साथ ही दोनों मोटरसाइकल पर लदे जूट की बोरियों में कई बोतलें देशी व विदेशी शराब को भी मोटरसाइकल के साथ जब्त कर लिया गया.

बतादें कि दोनों ही अभियुक्तों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड गांव निवासी संजीत सहनी एवं खैना गांव निवासी गोविंद कुमार सहनी के रूप में किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि देशी व विदेशी शराब एवं दो मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर दो शराब तश्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.