पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।
भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस हमले का मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी। इसी क्रम में 7 मई को देशभर के 244 जिलों में एक बड़ी मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। राजधानी पटना समेत बिहार के पांच शहरों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
मॉक ड्रिल के समय सभी घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों की बत्तियां बंद रखी जाएंगी। तेज आवाज में सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा। सायरन सुनते ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रिल में हवाई हमले के संकेत पर लोगों को कैसे प्रतिक्रिया करनी है, इसकी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
7 मई को बिहार के पांच जिलों पटना, बरौनी, कटिहार, पूर्णिया और बेगूसराय में मॉक ड्रिल आय़ोजित किया जाएगा। पटना में जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। बुधवार को पूरे शहर की बिजली 10 मिनट के लिए बंद कर दी जाएगी। राजधानी के सभी चौक चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सायरन बजाए जाएंगे। लोगों को युद्ध के समय खुद को कैसे बचाया जाए इसकी जानकारी दी जाएगी।
बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण और नागरिक सुरक्षा निदेशालय की तरफ से मॉड ड्रिल का पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार की शाम पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मॉक ड्रिल के दौरान गांधी मैदान, पीयू, पीएमसीएच समेत अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में सायरन बजेंगे। सड़कों पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस दौड़ेंगी। इस दौरान हमले की स्थिति में बचाव की जानकारी लोगों को दी जाएगी।
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि 7 मई को शाम 7:00 बजे से 7:10 तक ब्लैक आउट कर मॉक ड्रिल की जाएगी। अगर किसी के घर में आपातकाल स्थिति है तो लाइट जलाएं लेकिन खिड़की पर मोटा कपड़ा लगाए। शाम 6 बजकर 58 मिनट में सायरन बजेगा। ये सायरन 2 मिनट बजेगा। सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट होगा। दोबारा सायरन 7 बजकर 10 मिनट पर बजेगा। कुल 80 जगहों पर सायरन बजेगा। सड़क पर गाड़ियो को भी इस दौरान रुककर लाइट ऑफ करना है। केवल एम्बुलेंस को छूट होगी।