मधुबनी - बासोपट्टी बिहार ग्राम रक्षा दल के बैनर तले बासोपट्टी के नागरिकों के समक्ष में एक बैठक ईश्वर सच्चिदानंद 10+2 हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया.जिसकी अध्यक्ष्ता ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान के द्वारा किया गया है.बातादें की इस बैठक में मुख्य अतिथि ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत जी थे.
प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह,जिला सचिव राजा गुप्ता सहित उपस्थित सभी जवानों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किए गए.बैठक को संबोधित करते हुए बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी भारत-नेपाल के सीमा पर अवस्थित बासोपट्टी प्रखंड विकास की रोशनी से कोसों दूर है.जबकि आजादी से लेकर अभी तक इस प्रखंड ने विभिन्न राजनीतिक दलों से चार विधायक मंत्री को जीता कर विधानसभा का शोभा बढ़ाते आ रहे हैं.
खजौली विधानसभा के वर्तमान विधायक जी ने कहा की बासोपट्टी धरती के लाल होने के वावजूद भी सरकार के द्वारा बासोपट्टी प्रखंड में विकास के आंकड़ों का जितना जाल बुनकर सुनहरा तस्वीर पेश किया गया है.हालाकि हकीकत देख कर यह स्पष्ट हो जाता है कि किस प्रकार जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूरे प्रखंड वासियों के साथ सौतेले जैसा व्यहार किया जा रहा है.कहा कि बासोपट्टी का मुख्य सड़क नरक में तब्दील है क्योंकि कलुआही,बासोपट्टी,हरलाखी सड़क वर्षों से काफी जर्जर अवस्था में है.यह इतना महत्वपूर्ण सड़क है जो एन एच 104 और एन,एच 105 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है और हजारों की आबादी इस सड़क से प्रत्येक दिन प्रभावित हो रहे हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल ही ठप हो गया है.मानो की पूरी तरह चरमरा गई है.जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. बासोपट्टी बभनदैई पोखर से जयनगर के बाबा पोखर लगभग एक सौ एकर में फैला हुआ है उसे सौंदर्यीकरण कर पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की आवश्यकता है.बासोपट्टी प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा मिले ताकि विकास की रोशनी इस क्षेत्र की आम जनता तक पहुंच सके.कहा कि,
सिर्फ हंगामा करना मेरा मकसद नहीं है।
कोशिश है कि बासोपट्टी की सूरत बदलनी चाहिए।
बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह ने मांगों का समर्थन करते हुए आदेशानुसार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
जिसे उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों ने मांग पूरी होने तक साथ देने का संकल्पित हुए.मौके पर जिला संयोजक हिरण पासवान,जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दास,प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह,जिला सचिव राजा गुप्ता,राकेश पासवान,अमलेंदु पासवान,नथुनी पासवान,लाल बिहारी पासवान, राम कुमार साह, रामदयाल साह, जयप्रकाश ठाकुर,विनोद राय,अजीत पासवान के साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.