Header Ads Widget

नलजल योजनाएं लोगों की प्यास बुझाने में विफल



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल नलजल को प्रभावी बनाने के लिए सरकार व प्रशासन के लोग कृतसंकल्पित हैं। प्रखंड स्तर पर भी अधिकारी सक्रिय हैं। पर इसकी जमीनी हकीकत पदाधिकारियों के कमते प्रभाव को दर्शाती रही है। नलजल की सरकारी रिपोर्ट सत्य से परे है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड के 85 प्रतिशत लोगों तक नलजल का शुद्ध पानी उपलब्ध है, जबकि जमीनी हकीकत 50 प्रतिशत से कम बयां करती है। नतीजतन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। प्रखंड की महथा स्थित वार्ड 9 व खोजा पंचायत की वार्ड संख्या 1, 2 व 10 के लोगों को नलजल योजना के उचित लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। योजनाएं भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ गई हैंं। इन वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लाखों की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। प्राक्कलन की अनदेखी के कारण इन वार्डों की नलजल योजनाएं पूरी तरह पूर्ण नही हैं। यहां पानी की किल्लत है। कहीं पाइप फटा है, तो कहीं उखड़ा पड़ा है, जिस कारण नलजल योजना ग्रामीणों की प्यास बुझाने में विफल साबित हो रही है। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को लिखित आवेदन देकर लोगों ने शिकायत की है। बीडीओ श्री कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है। न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।