अवसर पर मौजूद पुलिस व घटना में लिप्त डंफर
वरीय संवाददाता | रोहतास
नासरीगंज-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर दाऊदनगर मोड़ के निकट मिट्टी लदे डंफर और सवारी से भरे टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत अवसर पर ही हो गई। यह घटना बुधवार की शाम हुई। जब चालक अपनी ही टेंपो से अपनी मां और बहन व बच्चों को लेकर तुतला भवानी से वापस अपने घर लौट रहा था। मृतक का नाम आलोक कुमार पाल(32 वर्ष) है, जो इटिम्हां निवासी अवधेश पाल का पुत्र बताया जाता है। घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने अवसर पर ही सड़क को जाम कर दिया। जिससे डेहरी-पटना और नासरीगंज-दाऊदनगर के बीच यातायात बिल्कुल ठप हो गया। सूचना पाकर नासरीगंज, काराकाट व कच्छवां थाने की पुलिस अवसर पर पहुंची। और किसी तरह बड़ी मशक्कत से लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। और घटना में लिप्त डंफर और टेंपो को जब्त कर लिया।
सड़क के किनारे चाट में गिरा टेंप
वहीं मृतक के चाचा रामप्रवेश पाल की भी मौत आज ही इटिम्हां गांव में हो गई है। और फिर चालक की मौत के बाद एक ही घर से दो अर्थियां एक साथ उठने की नौबत आ गई। जिसे लेकर गांव में भी माहौल पूरी तरह मातमी हो गया है। सूत्रों के अनुसार चालक अपनी मां, बहन व बहन के तीन छोटे बच्चों को लेकर इटिम्हां स्थित अपने घर से तुतला भवानी गया हुआ था। इसी क्रम में हृदयाघात से उसके चाचा की मौत हो गई। इसकी सूचना लोगों ने चालक को मोबाइल द्वारा दी। जिसके बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था। तभी अपने गांव से महज दो किलोमीटर की दूरी पर वह दुर्घटना का शिकार हो गया। डंफर द्वारा पीछे से टेंपो में धक्का लगने के बाद टेंपो व इस पर सवार लोग सड़क किनारे चाट में जा गिरे। जबकि चालक डंफर के चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत अवसर पर ही हो गई। जबकि आंश रूप से घायल उसकी मां, बहन व बच्चों को इलाज के लिए गांव के ही निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है।