अररिया(ज्ञान मिश्रा)-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर मटियारी के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने मक्का व्यवसाई की गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल व्यवसाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों की गोली से घायल मक्का व्यवसायी भोला कुमार पिता सत्यनारायण मुखिया बौसी थाना क्षेत्र के करहिया नंदनपुर का रहने वाला है। 20 वर्षीय मक्का व्यवसाई भोला कुमार गुलाबबाग से मक्का बेचकर अपने चचेरे भाई मंतोष कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 57 पर मटियारी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर पहले व्यवसाई को रोकने के लिए आवाज दी, जब बाइक नहीं रुकी तो बदमाशों ने गोली चला दी। बाइक के पीछे बैठे भोला कुमार के जांघ में गोली लगी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घायल व्यवसाई के चचेरे भाई मंतोष कुमार से घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में घायल व्यवसाय के चचेरे भाई मंतोष कुमार ने बताया कि वे दोनों शाम करीब छह बजे शाम में गुलाबबाग से मक्का बेच कर अपनी बाइक से अररिया लौट रहे थे। इसी दौरान मटियारी पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर पहले ही एक बाइक पर सवार दो लोगों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवाने के लिए आवाज दिया। जब वह बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी।
गोली चलने के बाद भी वे बाइक सीधे पेट्रोल पंप लेकर आ गए। इसके बाद जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।एसडीपीओ ने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए नगर थाना थानेदार सुनील कुमार व महलगांव थानेदार जीवेश कुमार ठाकुर संदिग्घ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है एसडीपीओ ने कहा कि जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा