मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां थाना पुलिस ने शराब लदी दो बाइक के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर योगिया गांव निवासी सुनील यादव के घर के पीछे से भी 1003 बोतल शराब बरामद की। बाइक पर लदी शराब समेत कुल 1153 बोतल शराब जब्त की। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह विभिन्न मामले का अनुसंधान करने निकले एएसआई शिवशंकर प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की। गिरफ्तार लोगों में योगिया के रामचंद्र यादव, उमेश उमंग, लगडी के दुर्गेश यादव व पद्मा के विजय यादव शामिल हैं। इनकके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।