Header Ads Widget

बासोपट्टी थाना के नए थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने लिया योगदान।



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार ने मंगलवार को योगदान लिए है.नए थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित बासोपट्टी थाना क्षेत्र में हर गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन नजर रखेगी.बताते चलें कि अरविंद कुमार इससे पहले नगर थाना में पदस्थापित थे.जहां से वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने बासोपट्टी थाना में योगदान दिया है.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शराब मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सघन वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलेगी.हालाकि इससे पूर्व में बासोपट्टी थाना के थाना प्रभारी इंदल यादव थे.इधर योगदान के क्रम में थाना पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह,नंद कुमार सिंह,किशोरी राम,नर्मदेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.