अररिया/ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:-
जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घूरना थाना अंतर्गत पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर डूबरबन्ना गांव स्थित वार्ड संख्या चार में नेपाल के तरफ से आ रहे पिकअप वैन को जांच के लिये रोकने का प्रयास किया कि वाहन में बैठे तस्कर व चालक पुलिस को देख वाहन छोड़ भाग निकला। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच किया तो देखा कि नेपाल निर्मित दिलवाले नामक शराब भरा हुआ है, जिसे जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस के अनुसार शराब बोतल गिनती करने पर 1610 बोतल पाया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष भुटकुन राय ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।
बरामद की गई शराब
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इस सीमा क्षेत्र से प्रत्येक दिन लाखों रुपये शराब की तस्करी किया जाता है।नाम नहीं बताने के शर्त पर लोगों ने बताया कि सीमा से सटे नेपाल के सिसवा गांव वार्ड सं०5 निवासी किसी बुधन यादव नामक व्यक्ति से शराब खरीद कर भारतीय क्षेत्र में लेजाकर बेचता है। इस सीमा क्षेत्र से प्रत्येक दिन लाखों रुपए का शराब तस्करी किया जाता है।