अररिया लोजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हम अररिया लोजपा के सभी कार्यकर्ता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के माननीय सांसद आदरणीय चिराग पासवान जी के साथ है। तन-मन से आदरणीय चिराग पासवान जी के हर निर्णय पर चट्टानी हौसला लिए उनके साथ खड़े हैं।
पार्टी के संविधान से बड़ा कोई नहीं हो सकता है। परिवारवाद का आरोप झेलने के बावजूद भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी ने चाचा के हर इच्छा को आदेश माना। लेकिन इच्छा तो अनंत है और राजनीति में बहुत ज्यादा महत्त्वाकांक्षाओं को पालने वाले नेता कभी किसी समाज का भला नहीं कर सकते हैं।जिन सांसदों ने पार्टी के अनुशासन को तोडा है उनसे कैसे कोई और वफादारी की उम्मीद कर सकते हैं।
आदरणीय चिराग पासवान जी के नैतृत्व के बदोलत आज जो सांसद हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि दो चार सांसद मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को नहीं बदल सकते हैं, ऐसा संविधान किसी भी पार्टी का नहीं है।
हैरत तो तब होता है जब सबकुछ जानते हुए भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह खबर बताया जाता है कि आदरणीय चिराग पासवान जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
आदरणीय चिराग पासवान जी में हम दिवंगत नेता लोजपा के संस्थापक आदरणीय रामबिलास पासवान जी का चेहरा देखते हैं और काबिलियत भी राष्ट्रीय स्तर के नेता की उनमें ही है।
हम अररिया लोजपा के सभी कार्यकर्ता आदरणीय चिराग पासवान जी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं जरुरत पड़ी तो उनके आदेश पर अररिया में आंदोलन भी किया जाएगा।
पार्टी में आज की परिस्थितियों के लिए जो लोग भी जिम्मेदार है जनता और इतिहास कभी भी उन्हें माफ नहीं करेगा।