Header Ads Widget

सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा दिये गये सैनीटाइजर मशीन से सिकटी प्रखंड किया जा रहा सैनेटाइजींग हो रहा



अररिया ज्ञान मिश्रा

सिकटी- आज सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा दिये गये सैनीटाइजर मशीन से सिकटी प्रखंड के बरदाहा बाजार, पाहड़ा चोक, कासत बजार , फूटानी चौक ,भुतहा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहे मे ड्रोन सेनीटाईजरिंग मसीन से आशमानी छिडकाव, और ड्रैक्टर युक्त सेनीटाईजरिंग मशीन के द्वारा घुम घुमकर छिड़काव किया गया , मौके पे सिकटी विधायक विजय मंडल , एसडीपीओ पुष्कर कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मंडल, हरेंद्र सिंह, मनोज मंडल, दिलीप मंडल, सहित आदि सभी गन्यमान पत्रकार बंधु व पुलिस प्रसासन मौजूद रहे..