न्यूज़ डेस्क। हाजीपुर में जरूआ के एचडीएफसी बैंक की शाखा से अपराधियों ने एक करोड़ 19 लाख की डकैती कर डाली। दरअसल पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले का है जहां गुरुवार को बैंक खुलते ही बाइक से आए पांच की संख्या में अपराधियों ने बैंक में धावा बोला। सबसे पहले बदमाशों ने बैंक को अंदर से बंद कर दिया, इसके बाद बैंक कर्मियों एवम वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाकर अपने कब्जे में ले लिया । सभी बदमाश हथियारों से लैस थे।
बदमाशों ने सभी को बंधक बनाने के बाद सीधे बैंक लॉकर खुलवा कर उसमें रखें एक करोड़ 19 लाख रुपए लूट लिए, इतना ही नहीं बैंक में अपना पैसा जमा करने आए एक ग्राहक का ₹44000 भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा । सभी रुपए को इन लोगों ने एक बोरे में भर लिया। रुपए लूटने के बाद आराम से हथियार लहराते हुए बैंक से फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने इस भीषण डकैती की सूचना स्थानीय थाने को दी। इतनी बड़ी डकैती की घटना को इतने आराम से देने की बात से पुलिस के साथ साथ सभी लोग सकते में हैं।
फिलहाल पुलिस अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस विभाग के सारे वरिष्ठ अधिकारी जांच में लगे हुए हैं स्वयं मुजफ्फरपुर आईजी गणेश कुमार पूरे मामले की जांच खुद पहुंचकर कर रहे हैं। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा और आसपास के सीसीटीवी की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे, इसके लिए सभी चेक पोस्ट पर नाकेबंदी की जा चुकी है।
एफएसएल की टीम ने बैंक में पहुंचकर की पड़ताल बैंक में लूटकांड की घटना को लेकर एफएसएल की टीम ने पूरे मामले की गुरुवार को ही तकनीकी पड़ताल की। टीम के सदस्यों ने बैंक परिसर की बड़ी बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान जांच टीम ने बैंक के शाखा प्रबंधक के अलावा सभी कर्मियों एवं लूट की घटना के वक्त बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों का फिगर प्रिट लिया। वहीं कई और तरह के नमूने भी मौके से तकनीकी जांच के लिए टीम ने एकत्रित किया। कई टीमें कर रही है बैंक लूटकांड की जांच बैंक लूटकांड में वैशाली पुलिस की कई अलग-अलग टीमें जांच कर रही है। एसपी के स्तर पर गठित एसआइटी के अलावा एसटीएफ की टीम भी जांच में जुटी हुई है और लगातार छापेमारी कर रही है।