रंजीत कुमार, सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में सशस्त्र सीमा बल के 51वीं बटालियन के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया है।इसमें कार्यवाहक कमांडेंट श्री एन जी सुनील कुमार , उप- कमांडेंट, श्री सत्येंद्र कुमार, उप- कमांडेंट, श्री अजय शर्मा, साहायक कमांडेंट (संचार ), जिला वन अधिकारी श्री नरेश प्रसाद , वन क्षेत्रपाल अधिकारी श्री मनोज बैठा, सीतामढ़ी, वन क्षेत्रपाल अधिकारी श्री मिथलेश कुमार दिवाकर रुनिशैदपुर एवं 51 वीं बटालियन के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे |
इसके लिए हर साल एक नया थीम चुना जाता है। वर्ष 2021 की थीम देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में वृक्षा रोपण किया जाना है इसके साथ साथ बिहार सरकार की महत्वकांशी “योजना जल जीवन हरियाली" मिशन के तहत, दिनाँक 31.12.2021 तक बिहार राज्य के अंदर विभिन्न स्थलों, परिसरों इत्यादि पर 2.51 करोड़ पौधो के रोपण का लक्ष्य रखा गया है I जिसके तहत 51 बटालियन के द्वारा 24100 पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया है । जिसमे 51 वीं बटालियन के मुख्यालय एवं बार्डर क्षेत्र के सभी कंपनीयों के कार्य क्षेत्र में लगभग 12000 से अधिक पोधों का वृक्षा रोपण का आयोजन किया जा चुका है |