अररिया/ फारबिसगंज(ज्ञान मिश्रा)
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण व मनुष्य जीवन के संरक्षण हेतु अररिया आर एस स्थित मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल,अररिया आरएस रेलवे स्टेशन बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण करते भाजपा के स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत,महिला नगर अध्यक्ष सुष्मिता ठाकुर,नवीन यादव आदि भाजपा नेता एवम कार्यकर्त्ता मौजूद थे। सांसद प्रदीप सिंह ने बताया कि वृक्ष है तो जान है जान है तो जहान हैं। वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है और सब प्रकृति आपदा से भी बचाव में पर्यावरण को स्वच्छ रखता अभी के वैश्विक महामारी काल में संक्रमण को रोकने में वृक्ष पेड़ पोधे काफी मददगार साबित होती पर्यावरण भी स्वच्छ रखता।