Header Ads Widget

सीओ बने आनंद का घर पहुंचने पर किया गया स्वागत



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

प्रखंड के सिधपा गांव निवासी लघु किसान के पुत्र आनंद कुमार मंडल सीओ बनने के बाद बुधवार को पहलीवार घर पहुंचे। परिजन समेत अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत मिठाई खिलाकर किया। लोगों ने कहा कि उन्होंने सरस्वती साधक के तौर पर अपनी पढ़ाई की और लगातार सफलता पाई। इससे पहले मिली सफलता के आधार पर 2007 में पंचायत रोजगार सेवक, 2013 में हाईस्कूल शिक्षक, 2016 में रेलवे में स्टेशन मास्टर, 2019 में एसएससी की परीक्षा पासकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व 2021 में बीपीएससी की परीक्षा पासकर राजस्व पदाधिकारी (सीओ ) बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्हें 834वां रैंक मिला। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय हमेशा अपनी माता डोमनी देवी, पिता जगदीश मंडल व बचपन से अन्तर स्नातक तक की शिक्षा देने वाले गुरुदेव अमरनाथ पूर्वे को दिया। उनकी अगली इच्छा डीएसपी बनने की है। लोगों ने उनकी इस सफलता पर इन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में अमरनाथ कोचिंग सेन्टर सिधपा के संचालक अमरनाथ पूर्वे, चाची शीला देवी, दादी मुन्नी देवी, चाचा विद्यासागर मंडल, भाई जेई विश्वंभर मंडल, दिगंबर मंडल, जेई धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य हैं।