Header Ads Widget

असंतुलित होकर जुगाड़ गाड़ी गड्ढ़े में गिरी, ठेला चालक समेत दो घायल, स्थिति गंभीर - स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को पहुंचाया गया अस्पताल



नवगछिया प्रतिनिधि - सहूपरवत्ता इमली चौक के पास सोमवार को एक जुगाड़ गाड़ी असंतुलित हो कर गड्ढ़े में जा गिरी. घटना में भागलपुर के मच्छीपुर निवासी ठेला चालक मो इरशाद समेत एक अन्य ठेला सवार मो रसीद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय जदयू नेता पारसनाथ साहू, अजेश साहू, चौकीदार सकल पासवान और अन्य लोगों के सहयोग से परवत्ता थाना पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जानकारी मिली है कि जुगाड़ वाहन से मो इरशाद और रसीद दोनों भूसा बेचने साहू परवत्ता आये थे. भूसा बेच दोनों वापस भागलपुर लौट रहे थे और इसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गए. परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने मामले में आवश्यक कार्रवाई की है.