मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।
युवाओं में टीका लेने को लेकर गजब का उत्साह था।रविवार को 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।शनिवार को जिले के सभी टीकाकरण सेंटर पर टीका लेने के लिए रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद दस मीनट में ही सभी रिक्त जगह पूरा भर गया।वैक्सीनेशन लेने आये युवकों ने बताया कि कोविन एवं आरोग्य सेतु एप्प पर पहले से निबंधन करने के लिए तैयार थे।पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सात सौ लोगों के टीका लगाने के लिए निर्देश जारी किया गया था।उसी निर्देश के अनुरूप पहले आयो पहले पाओ की तर्ज पर बारी-बारी से टीका लगाया गया।युवाओं ने बताया कि रहिका प्रखंड में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।युवाओं ने कहा कि मास्क लगाने, सोसल डिस्टेन्सिंग एवं वैक्सीन लेने के निर्देश के पालन करने से ही कोरोना पर विजय प्राप्त हो सकता