मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।
सरकार के द्वारा 5 मई से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।सरकार ने सभी वरीय पदाधिकारी को सख्ती से लॉकडाउन पालन करवाने का आदेश दिया हैं। रहिका थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया हैं। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस सुबह से ही सड़को पर लॉकडाउन पालन करवाने के लिए उतरी हुई हैं। थाना के सभी पुलिस पदाधिकारीयों में कुंदन वासकी , रवींद्र कुमार, राजेश कुमार रामाशंकर सिंह , बिमलेन्द्रू कुमार के साथ साथ सभी पुलिसकर्मी कड़ी धूप होने बाबजूद सुबह से ही सड़को पर निकले हैं।बेवजह घूम रहे युवाओ जो मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे थे उनको उठक बैठक कराई गई हैं। शनिवार की सुबह से ही थाना क्षेत्र के सभी बॉर्डर पर पुलिस की सख्त पहरेदारी हैं। आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही हैं। सभी दुकानों को 11 बजे तक बंद करवा दिया गया लेकिन विद्यापति चौक व इंसाफ चौक के कुछ दुकानदार पुलिस से लूका छिपी के खेल करके दुकान खोल कर संक्रमण को बढ़ावा दें रहे है।। अधिकांश दुकानदार सरकार के लौकडाउन के निर्देश का पालन कर रहें है। लेकिन कुछ दुकानदार स्टर को उठाकर दुकानदारी भी करते नजर आये।
बैरिकेडिंग की नही है व्यवस्था।
लॉकडाउन के तीन दिन गुजरने के बाद भी थाना क्षेत्र अंतर्गत कही भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई हैं ना किसी ही एक भी जगह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई हैं। रहिका थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया। प्रखण्ड प्रशासन की उदाशीनता के चलते बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई हैं जिससे पुलिस को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। पुलिस लगातार अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन कर रही हैं।ऐसे में पुलिस को भी सहयोग की जरूरत हैं जो नही मिल पा रहा हैं।
बैरिकेडिंग के सम्बंध में अंचलाधिकारी रहिका रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जल्द ही सभी चिन्हित स्थानों पर
बैरिकेडिंग कर दिया जायेगा।