Header Ads Widget

पटना जिला पालीगंज के विभिन्न गाँव में खेत खलिहान में जमा हुआ पानी



रिपोर्ट_______नितीश कुमार

जिला ----------पटना

पटना जिला के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में यास चक्रवात का असर देखने को मिला ,जहाँ इस जेष्ठ के महीनों में लू चलती थी, और लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो जाता था। किसी तरह सुबह-शाम लोग लू की थपेड़े से बचते हुए निकलते थे। वहीं इस साल इस महीनें में अचानक आए चक्रवाती तूफान के कारण मौसम ने इस तरह करवट ली कि सभी जगह पानी हीं पानी नजर आने लगा। खेत-खलिहान जलाशय में तब्दील हो गया। लोगो को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पशु-पक्षियों से लेकर इंसानों तक का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दहिया गाँव के ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमलोग खाना बनाने के लिए बरसात के कुछ दिन पहले जलावन/गोइठा का भंडारण कर लेते थे। मगर हमलोगो को क्या पता इस महीने में ऐसा दिन देखना पड़ेगा। तीन दिनों से लगातार हो रहे बेमौसम बारिस के कारण गाँव में जलावन मिलना मुश्किल हो गया है। अब हमारे पास इस कठिन परिस्थिति में केवल एक विकल्प उज्ज्वला योजना से मिले एल.पी.जी गैस है। उन्होनें यह भी बतलाया कि मैनें अपने जीवन में ऐसा मौसम जेष्ठ के महीनों में नहीं देखा।