अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
डेस्क :-भागलपुर में एक बार फिर से बम विस्फोट होने से पूरा इलाका थर्रा गया। घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर की है। शुक्रवार दोपहर अचानक तेज धमाका होने से अफरातफरी मच गई। आवाज से चौंके लोग इधर-उधर भागे। दो-तीन मिनट बाद धुआं थमा तो एक 12 साल की बच्ची बुरी तरह घायल नजर आई। घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया है। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई है। स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया। उसके दोनों हाथ और चेहरे पर जख्म के निशान हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। लोदीपुर थानेदार अमरनाथ शाह ने बताया कि पुआल में किसी ने बम छुपा कर रखा था और पुआल हटाने के क्रम में बम फटा है। पुआल में बम किसने और क्यों रखा था, इस बात की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अर्पणा उर्फ मुन्नी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। घायल मुन्नी ने बताया कि शौच करने जा रहे थे, तभी किसी ने बम फेंक दिया। कहा कि मैंने बम फेंकते हुए किसी को नहीं देखा।
-किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी
परिजनों का कहना है कि मुन्नी शौच करने गई थी। तभी अचानक बम फटने की तेज आवाज हुई। बम की आवाज सुनकर उसके घर और आसपास के लोग दौड़े तो वहां धुंआ-धुंआ था। लोगों की नजर मुन्नी पर पड़ी जो खून से लथपथ थी और दर्द से कराह रही थी। घायल मुन्नी के पिता अशोक मंडल ने बताया कि वह बैंक गए थे, कुछ पता नहीं है। किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। फिर भी किसने इस वारदात को अंजाम दिया, यह जांच का विषय है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करे।
पूर्व में भी हुआ है बम विस्फोट
15 मई को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आशा नंदपुर गांव में मोहम्मद असलम के घर की छत पर एक भयानक बम विस्फोट हुआ था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। बम इतना शक्तिशाली था कि आसपास के घरों के खिड़कियों के शीशे टूट कर गिर गए और पड़ोसी की एक दीवार भी गिर गई थी।
-8 जनवरी 2021 को कोतवाली थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में गोदाम से तिलकुट निकालने के क्रम में रिक्शे के पास जबरदस्त बम विस्फोट हुआ था, जिसमें रिक्शा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था ।