Header Ads Widget

नोखा के इस वायरल ऑडियो ने खड़ा किया झमेला...देखिए मुफ्त राशन वितरण में कैसे हो रहा गड़बड़झाला

 

सासाराम/नोखा। कोविड -19  के मद्देनजर जारी लॉकडाउन को देखते हुए एक तरफ जहां सरकार द्वारा मई माह का राशन उपभोक्ताओं को मुफ्त बांटने की बात कही जा रही है और जिला प्रशासन द्वारा सभी डीलरों को खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की कोताही या अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी जारी है। वहीं दूसरी तरफ जविप्र विक्रेताओं की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में सासाराम प्रखण्ड प्रमुख के साथ बातचीत में सासाराम के धनकाढ़ा के डीलर द्वारा रुपये लेकर कम खाद्यान्न देने की स्वीकृति वाला ऑडियो वायरल होने के बाद उक्त दुकानदार पर कार्रवाई के मामला का शोर अभी थमा भी नहीं था कि दूसरा मामला नोखा प्रखण्ड के कदवां पंचायत अंतर्गत लेवड़ा उत्तर टोला जविप्र दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं को पांच किलो की बजाय चार किलो ही अनाज देने का मामला सामने आ गया। जो नोखा प्रखण्ड प्रमुख ललित चौधरी और नोखा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी संटू कुमार की बातचीत की वायरल हो रही  आडियो क्लिप से साबित हो रही है। लेकिन सवाल यह है कि कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है।