Header Ads Widget

अच्छे अंकों से पास छात्रों को मिल रही वाहवाही



मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में लदनियां के दर्जनों छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा। 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों छात्रों की वाहवाही हो रही है। लोग उनके घर जाकर शुभकामना दे रहे हैं। ऐसे छात्रों में उच्च विद्यालय महथा लदनियां के छात्र पथलगाढा गांव निवासी मजदूर वर्गीय बैधनाथ यादव माता ममता देवी का पुत्र चंद्रमोहन भारती भी शामिल हैं। उन्हें 447 अंक मिले हैं। स्कूल रिकॉर्डर की सूची में बने इस छात्र ने 89.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मातापिता के आशीर्वाद व ब्राइट फ्यूचर एकेडमी कोचिंग सेन्टर पथलगाढा के संचालक को दिया है।उक्त विद्यालय के ही छात्रा नेहा कुमारी को 454 अंक मिले हैं। वह लदनियां निवासी कृष्णा यादव की पुत्री है। और छात्र रोहित कुमार को 445 अंक मिले हैं। वह लदनियां निवासी श्रीचन यादव का पुत्र है।वही कटहा के राजेश कुमार दास को 411 और छात्रा आशा कुमारी को 408 अंक मिले है। उत्तीर्ण इन छात्रों के बेहतर परिणाम से स्कूलों का मान बढ़ा है। सुदूर सीमायी क्षेत्र के इन छात्रों को समाज के लोगों ने पुरस्कृत करते हुए बधाई दी है। संस्थान के संचालक अशोक यादव समेत सबके शिक्षकों ने कहा कि इनका रिजल्ट उनकी लगनशीलता का परिणाम है। इन छात्रों ने साक्षात्कार में कहा कि वे अपने परिणाम से संतुष्ट हैं।