Header Ads Widget

घर पहुंचे केरल कैडर के प्रशिक्षु आईएएस को ग्रामीणों ने किया सम्मानित



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 बाबूवरही प्रखंड के बरुआर निवासी केरल कैडर के प्रशिक्षु आईएस मुकंद कुमार का नोनदरही गांव में भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में लोजपा नेता विष्णुदेव भंडारी के आवास कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने उनका स्वागत पाग दोपटा से किया। 2020 बैच के आईएएस श्री कुमार ने कहा कि गांव के लोगों से मिलकर आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने सामयिक सभी बिन्दुओं पर अपनी राय रखी। छात्रों से कहा कि कुछ भी नहीं है मुश्किल गर ठान लीजिए। मौके पर झारखंड विधानसभा के पूर्व सचिव प्रवीण साफी, पूर्व उप प्रमुख रामचंद्र ठाकुर, अरुण कुमार मिश्रा, रामविलास यादव, विजय कुमार यादव, ध्यानी यादव, पूर्व मुखिया रामदेव यादव नितेश यादव समेत अन्य थे।