मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट...
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में हुई गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए प्रवीण झा को गिरफ्तार किया.हालाक खबर काफी तेजी से प्रकाशित हो रही है कि अपराधीयों को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है.लेकिन असलियत कुछ और ही है.इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीजी ने कहा कि मोहम्मदपुर में हुई घटना में दरभंगा आईजी एवं मधुबनी एसपी दोनों ही मिलकर इस मामले की अनुसंधान कर रहे हैं.जिसमें दस व्यक्ति की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी.अब जाकर चार और अभुक्तों की गिरफ्तारी मधुबनी से कर लिया गया है.जिसमें मुख्य आरोपी प्रवीण झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.