Header Ads Widget

बाइक दुर्घटना में 4 लोग जख्मी



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

मंगलवार को एक साइकिल सवार छात्रा ट्यूशन पढ़कर जा रहे, बुलेट सवार चालक संतुलन खो बैठा और पीछे से साइकिल सवार को ठोकर मार दी. इस घटना के दौरान वुलेट वाहन पर बैठे तीन लोग के साथ साइकिल चालक भी जख्मी हो गया .वही जख्मी को ग्रामीण के सहयोग से चेवाड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि वुलेट वाहन पर सवार मसौड़ी (पटना) निवासी राकेश कुमार उनकी पत्नी कुमारी स्वाति सिन्हा तथा एक 3 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गया , इसे इलाज के लिए चेवाड़ा पीएचसी में लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना में जख्मी कपासी गांव की एक बच्ची रॉकी कुमारी जो ट्यूशन कर साइकिल से अपने घर वापस कपासी जा रही थी तभी चेवाड़ा- महेशपुर के बीच नयी अहरी पर संतुलन बिगड़ने जाने से वुलेट सवार चालक ने साइकिल सवार छात्रा को पीछे से ठोकर मार दी. बुलेट सवार महिला स्वाति सिंहा जमीन से संबंधित सर्वे कार्य को लेकर महेशपुर की तरफ बैठक में शामिल होने जा रही थी.तभी यह घटना घटी .घटना में वुलेट वाहन को एसआई कौशलेश कुमार के द्वारा जप्त कर थाने लाया गया.