Header Ads Widget

पालीगंज_में परिवहन विभाग के द्वारा बने यात्री_शेड का गया उद्घाटन



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला पटना

पालीगंज में टीम युवा सम्राट के संरक्षक #चंदन कुमार वर्मा जी के नेतृत्व पिछले कई वर्षों से पालीगंज के विकास के लिए कई मांग को संघर्ष एंव आंदोलन समय समय पर किया जा रहा है।और यात्री शेड टीम युवा सम्राट के नेतृत्व में बनकर हुआ तैयार।जिसमें आज #परिवहन विभाग के द्वारा पालीगंज में बिहटा स्टैंड में #यात्री_शेड का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन पालीगंज के BDO #चिरंजीवी पांडे और धरहरा पंचायत के पूर्व मुखिया #टीम_युवा_सम्राट #चंद्रसेन कुमार वर्मा जी के द्वारा किया गया है साथ में टीम युवा सम्राट के संरक्षक #चन्दन कुमार वर्मा जी ,संदीप कुमार जी और कई अन्य लोग उपस्थित रहें हैं।सरकार के गाइड लाइन के कारण अधिक लोगों को जानकारी नही दिया गया था इसके लिये टीम युवा सम्राट माफी चाहते हैं पालीगंज के विकास के लिये आगे भी #टीम_युवा_सम्राट के नेतृत्व कईं मांगो को लेकर संघर्ष जारी रहेगा....