रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला -पटना
पटना , -पालिगंज बजार मे दुकानदार की मनमानी एक तरफ सरकार करोनो से बचने के लिए कुछ गाईडलाईन लागु किया था, । एक तरफ दुकान 7 बजे के बाद भी दुकान खोलकर सरकार कि नियमो कि धज्जियां उड़ाई जा रही है, इतना ही नहीं आयोग की एडवाइजरी का पालन कराने की जिम्मेदारी संभाल रहीं जिले की पुलिस की हाथ पर हाथ धरे बैठी है। दुकानदार की करतूत देख मुंह फेर रही है।